कुल्लू-धर्मशाला में 4 जगह बादल... ... मेक्सिको में त्योहार मना रहे लोगों पर गोलीबारी, 12 की मौत, पंजाब-हरियाणा और यूपी में NIA की छापेमारी, CBSE एग्जाम साल में 2 बार

By - हरिभूमि |2025-06-26 02:03:51
कुल्लू-धर्मशाला में 4 जगह बादल फटा
दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहर बरपा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जोरदार बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश के दो जिलों में बुधवार को बादल फटने की 4 घटनाएं हुईं। कुल्लू में जीवा नाला, गढ़सा घाटी के शिलागढ़ और बंजार के होरनगढ़ में बादल फटा। कांगड़ा जिले के धर्मशाला में बादल फटा। जीवा नाला में अचानक आई बाढ़ में पिता-बेटी समेत 3 लोग बहे, जिनकी तलाश जारी है। 8 वाहन भी बहे और 4 मकान क्षतिग्रस्त हुए।
