ट्रंप ने फिर दोहराया-भारत और पाकिस्तान युद्ध उन्होंने रोका

By - हरिभूमि |2025-08-26 01:59:48
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दावा किया कि उन्होंने दुनिया भर में सात युद्ध रोके हैं, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच का युद्ध भी शामिल है।
व्हाइट हाउस में प्रेस से बात करते हुए, ट्रंप ने आगे दावा किया कि जिन सात युद्धों को उन्होंने रोका, उनमें से चार इसलिए रुके क्योंकि उन्होंने संघर्ष में शामिल पक्षों के साथ बातचीत के लिए टैरिफ और व्यापार का इस्तेमाल किया था।
ट्रंप ने कहा, "मेरे पास टैरिफ और व्यापार था, और मैं कह सकता था, 'अगर आप लड़ने जाते हैं और सभी को मारना चाहते हैं, तो ठीक है, लेकिन जब आप हमारे साथ व्यापार करेंगे तो मैं आप सभी पर 100% टैरिफ लगाऊँगा।' लेकिन उन सभी ने हार मान ली।"
