एम्स गोरखपुर ने नए चिकित्सा पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी

By - हरिभूमि |2025-08-26 01:56:24
गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), गोरखपुर ने सोमवार को अपनी स्थायी शैक्षणिक समिति (एसएसी) की आठवीं बैठक में किशोर स्त्री रोग में पोस्ट-डॉक्टरल सर्टिफिकेट कोर्स (पीडीसीसी) सहित कई नए शैक्षणिक कार्यक्रमों को मंजूरी दी। संस्थान ने यह जानकारी दी।
एम्स मीडिया सेल के अनुसार, एम्स-गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक अशोक जाह्नवी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शैक्षणिक विस्तार, उन्नत चिकित्सा प्रशिक्षण और अनुसंधान को मजबूत करने के उद्देश्य से कई पहलों को मंजूरी दी गई।
एसएसी ने एनेस्थीसिया, दर्द चिकित्सा और गंभीर देखभाल विभाग के अंतर्गत न्यूरोलॉजी, दर्द चिकित्सा, क्लिनिकल फार्माकोलॉजी और गंभीर देखभाल चिकित्सा में डीएम कार्यक्रमों को मंजूरी दी।
