उत्तर प्रदेश: स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति हो अनिवार्य: राज्यपाल

लखनऊ/गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को शोध कार्यों पर ज़ोर दिया और कहा कि छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य की जानी चाहिए।

बाबा गंभीरनाथ सभागार में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, पटेल ने शोध के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि समाज में व्याप्त समस्याओं की पहचान करना, उनका अध्ययन करना और उनके समाधान को आगे बढ़ाना समय की माँग है।

सरकार शोध के लिए अनुदान देती है, इसका उपयोग समाज कल्याण से जुड़ी परियोजनाओं में किया जाना चाहिए। पटेल ने कहा, शोध कार्य पूरा होने के बाद उसे संबंधित अधिकारियों को भेजा जाना चाहिए, ताकि उस पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story