रूस ने यूक्रेन पर 298 ड्रोन और 69 मिसाइलें... ... अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, PM मोदी गुजरात को देंगे 82,950 करोड़ की सौगात, रूस ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें

By - हरिभूमि |2025-05-25 09:11:33
रूस ने यूक्रेन पर 298 ड्रोन और 69 मिसाइलें दागीं
रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर 298 ड्रोन और 69 मिसाइलों से हमला किया। यूक्रेनी एयरफोर्स ने दावा किया है कि वह 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराने में सफल रहे। इस हमले में तीन बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। यूक्रेन की एयरफोर्स के मुताबिक, 3 साल में यह रूस का अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से रूस पर एक्शन लेने की मांग की।
