भाजपा-NDA के CM-डिप्टी सीएम की बैठकप्रधानमंत्री... ... अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, PM मोदी गुजरात को देंगे 82,950 करोड़ की सौगात, रूस ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें

By - हरिभूमि |2025-05-25 05:10:32
भाजपा-NDA के CM-डिप्टी सीएम की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा और NDA शासित राज्यों के CM और डिप्टी CM के बैठक के लिए अशोक होटल पहुंच चुके हैं। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद हैं। मीटिंग में ऑपरेशन सिंदूर, जाति गणना, सुशासन मोदी सरकार के तीसरे टर्म का एक साल पूरा होने पर चर्चा की जाएगी। बैठक में 20 CM और 18 डिप्टी CM शामिल हो रहे हैं।
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi reaches for the NDA Chief Ministers and Deputy Chief Ministers meeting pic.twitter.com/NC7qdPe4dr
— ANI (@ANI) May 25, 2025
