4 राज्यों की 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का... ... अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, PM मोदी गुजरात को देंगे 82,950 करोड़ की सौगात, रूस ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें

By - हरिभूमि |2025-05-25 04:25:42
4 राज्यों की 5 विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान
देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख आ गई है। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, गुजरात की कडी, विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और वेस्ट बंगाल की कालीगंज विधानसभा पर 19 जून को उपचुनाव होगा। 23 जून को रिजल्ट आएगा।
