अमित शाह आज से महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगेगृह मंत्री... ... अमृतसर में अकाली दल के पार्षद की गोली मारकर हत्या, PM मोदी गुजरात को देंगे 82,950 करोड़ की सौगात, रूस ने यूक्रेन पर दागीं मिसाइलें

By - हरिभूमि |2025-05-25 02:31:49
अमित शाह आज से महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे
गृह मंत्री अमित शाह रविवार से महाराष्ट्र का तीन दिवसीय दौरा शुरू करेंगे। शाह रविवार रात नागपुर पहुंचेंगे। 26 मई को जामठा में नागपुर कैंसर संस्थान में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे और चिंचोली गांव में राष्ट्रीय फोरेंसिक विश्वविद्यालय के उप-केंद्र की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद, वे नांदेड़ जाएंगे, जहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। रात में वे मुंबई रवाना होंगे।
