कस्टोडियन भूमि घोटाला: जम्मू और उधमपुर के विभिन्न इलाकों में ED का छापा

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू और उधमपुर के विभिन्न इलाकों में कस्टोडियन भूमि हड़पने के मामले में तलाशी अभियान चलाया है। यह कार्रवाई विभिन्न पटवारी, हसीलदार, बिचौलिए और भू माफिया के खिलाफ की गई है। कस्टोडियन भूमि भारत दोड़कर पाकिस्तान गए परिवारों द्वारा छोड़ी गई थी। लगभग 502.5 कनाल भूमि से जुड़े इस मामले में एसीबी, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने FIR दर्ज किया है।   

ईडी की जांच से पता चला कि निजी व्यक्तियों, भूमि हड़पने वालों और बिचौलियों के साथ मिलीभगत से काम करने वाले कई सरकारी राजस्व अधिकारियों से जुड़ा एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र जम्मू और उसके आसपास लगभग 502.5 कनाल सरकारी कस्टोडियन भूमि (निष्कासित लोगों द्वारा छोड़ी गई भूमि, जो पहले पाकिस्तान चले गए थे 20 करोड़ (लगभग)। 

2022 के बाद से जाली पिछली तारीख के म्यूटेशन रिकॉर्ड, पावर ऑफ अटॉर्नी, बिक्री विलेख और आधिकारिक राजस्व रिकॉर्ड में झूठी प्रविष्टियाँ बनाकर ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा किया गया: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story