श्रीलंकाई विपक्ष में पूर्व राष्ट्रपति विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी से आक्रोश

By - हरिभूमि |2025-08-25 03:57:11
कोलंबो: श्रीलंकाई विपक्षी दल रविवार को पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी की निंदा करने के लिए यहाँ एकत्रित हुए और इसे अलोकतांत्रिक और "राजनीतिक प्रतिशोध की तुच्छ कार्रवाई" बताया।
सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) पार्टी ने विपक्ष के इस कदम की निंदा करते हुए इसे "चुनिंदा जनाक्रोश" बताया और कहा कि कानून सभी पर समान रूप से लागू होता है।
सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने अपने कार्यकाल के दौरान सरकारी धन के कथित दुरुपयोग को लेकर विक्रमसिंघे की गिरफ्तारी के विरोध में कोलंबो में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
