ऑपरेशन सिंदूर' से प्रेरित 'सिंदूर आम'

By - हरिभूमि |2025-05-24 17:00:22
बिहार के 'मैंगो मैन' अशोक चौधरी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को सम्मान देते हुए अपने बागान की नई किस्म के आम का नाम 'सिंदूर आम' रखा है। यह आम अंदर-बाहर से सिंदूरी रंग का और बेहद मीठा है। चौधरी पहले भी 'मोदी-1', 'मोदी-2' और 'मोदी-3' आम की किस्में प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर तैयार कर चुके हैं। अब उनकी इच्छा है कि 'सिंदूर आम' का स्वाद पीएम मोदी और भारतीय सेना के जवान चखें।

