बेनजीर भुट्टो की बेटी के काफिले पर हमला

पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी और नेशनल असेंबली की सदस्य असीफा भुट्टो जरदारी पर उस समय खतरा मंडरा गया, जब वे कराची से सिंध के नवाबशाह जा रही थीं। उनके काफिले को जमशोरो टोल प्लाजा के पास नहर परियोजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बीच सड़क पर घेर लिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर असीफा भुट्टो का काफिला रोकते हुए लाठी-डंडों से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से स्थिति को नियंत्रण में लिया गया, लेकिन इस दौरान हाईवे पर तनावपूर्ण माहौल बन गया और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story