नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा

By - हरिभूमि |2025-05-24 09:32:34
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को दिल्ली पहुंचे। वे रविवार तक दिल्ली में रहेंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान एनडीए के कई नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। नीतीश कुमार का यह दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे। नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में विकसित भारत 2047 के लिए विकसित राज्य के दृष्टिकोण पर चर्चा की जाएगी।
