गुजरात बॉर्डर पर PAK घुसपैठिया ढेर भारतीय सीमा में... ... पाकिस्तान में राष्ट्रपति की बेटी के काफिले पर हमला, गुजरात बॉर्डर पर घुसपैठिया ढेर

By - हरिभूमि |2025-05-24 07:22:51
गुजरात बॉर्डर पर PAK घुसपैठिया ढेर
भारतीय सीमा में घुस रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF ने मार गिराया है। घटना 23 मई की है। शनिवार सुबह सिक्योरिटी फोर्स ने इसकी जानकारी दी। BSF ने बताया कि गुजरात के बनासकांठा जिले में जवानों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को इंटरनेशनल बॉर्डर पार करते देखा। उसे रुकने के लिए कहा गया, जब वह नहीं रुका तो गोली चलानी पड़ी।
