टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या महाराष्ट्र... ... इजरायली सेना का ईरानी रडार पर हमला, टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या, PM मोदी ने श्री नारायण गुरु-गांधी बातचीत शताब्दी का किया उद्घाटन

By - हरिभूमि |2025-06-24 04:32:28
टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या
महाराष्ट्र के सांगली में पिता ने NEET मॉक टेस्ट में कम नंबर आने पर बेटी की हत्या कर दी। 17 साल की साधना भोंसले के प्रैक्टिस टेस्ट में कम नंबर आए थे। इससे नाराज होकर पिता ने उसे डंडे से पीटा। साधना के सिर पर गंभीर चोटें आईं। उसे सांगली के उषाकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।
