बर्लिन में कैथरीना रीचे से मिले जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर की शुक्रवार को बर्लिन में जर्मनी की अर्थव्यवस्था एवं ऊर्जा मंत्री कैथरीना रीचे से मुलाकात हुई। जयशंकर ने X पर लिखा- यह बैठक द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को सशक्त करने, उद्योगों के बीच गहरे सहयोग को प्रोत्साहित करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं को अधिक लचीला एवं स्थिर बनाने के दृष्टिकोण से अत्यंत सार्थक रही।

बैठक की मुख्य बातें

  • प्रतिभा संपर्क (Talent Exchange): दोनों देशों के कुशल पेशेवरों और नवाचारकर्ताओं के बीच सीधा और स्थायी संवाद स्थापित करने पर सहमति बनी।
  • उद्योग साझेदारी (Industrial Collaboration): उभरते क्षेत्रों जैसे हरित ऊर्जा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, डिजिटल तकनीक और विनिर्माण में संयुक्त पहलों की संभावनाओं पर विचार किया गया।
  • संयुक्त सहयोग (Joint Cooperation): अनुसंधान एवं विकास, स्टार्टअप्स को समर्थन, और द्विपक्षीय निवेश को गति देने के लिए साझा मंचों की आवश्यकता पर बल दिया गया।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story