मध्य प्रदेश: स्कूली सिलेबस में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल करने की मांग

भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर मध्य प्रदेश के नेताओं ने एक महत्वपूर्ण मांग उठाई है। उनका कहना है कि इस ऑपरेशन में भारतीय सेना ने अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, और इस वीरगाथा को स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इस गौरवशाली अध्याय से प्रेरणा ले सकें। राज्य के नेताओं ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस अभियान को भारतीय सेना की एक बड़ी और ऐतिहासिक सफलता माना है। वे मानते हैं कि इस तरह की सैन्य उपलब्धियों को केवल समाचारों तक सीमित न रखकर शिक्षा का हिस्सा बनाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों में देशभक्ति, सम्मान और प्रेरणा की भावना विकसित हो।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story