बिहार विधानसभा - 'सदन किसी के बाप का नहीं' बयान पर बवाल

By - हरिभूमि |2025-07-23 08:39:58
बिहार विधानसभा में बुधवार को विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। राजद विधायक भाई वीरेंद्र के "सदन किसी के बाप का नहीं" बयान पर भारी हंगामा हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी। सत्तापक्ष ने माफी की मांग की, लेकिन भाई वीरेंद्र अपने बयान पर कायम रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शांति की अपील की, लेकिन विवाद और गहराता गया। मंत्री अशोक चौधरी और नितिन नवीन ने विपक्ष पर "गुंडाराज" और "विधानसभा की गरिमा गिराने" के आरोप लगाए।
