पत्नी की जासूसी करने पर केस दर्ज महाराष्ट्र... ... PM नरेंद्र मोदी दो दिन ब्रिटेन में रहेंगे; गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का खुलासा

By - हरिभूमि |2025-07-23 02:42:55
पत्नी की जासूसी करने पर केस दर्ज
महाराष्ट्र के पुणे में एक महिला ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसका पति उससे दहेज में और पैसे की मांग कर रहा है। जब उसने इनकार कर दिया तो बेडरूम और बॉथरूम में कैमरे छिपाकर रख दिए। फिर उन्हें वायरल करने की धमकी दी।
