पटना: दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे पर भीषण हादसा, 8... ... पटना में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, राजस्थान में रेड अलर्ट, 29 राज्यों में बारिश

पटना: दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे पर भीषण हादसा, 8 की मौत

बिहार: पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 7 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं। हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया है। मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव के निवासी थे और गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर खून बिखर गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे सड़क सुरक्षा के लिए कड़े नियमों की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story