उत्तर प्रदेश: इटावा में अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों ने की आत्महत्या

By - हरिभूमि |2025-08-23 02:51:28
इटावा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में शुक्रवार को अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों - एक हाउस पेंटर और एक निजी कंपनी के कर्मचारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि पहली घटना में, हाउस पेंटर विशाल (25) अंबेडकर पार्क स्थित अपने घर में पंखे के हुक से लटका हुआ पाया गया। उसके पिता मुन्ना लाल जब छत पर सूख रहे कपड़े लेने ऊपर गए तो उन्हें शव मिला। विशाल ने दुपट्टे को फंदा बनाया था।
