महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री मोदी पर 'आपत्तिजनक' पोस्ट, तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR

By - हरिभूमि |2025-08-23 02:50:26
गढ़चिरौली: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ज़िले की पुलिस ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन पर प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट ट्वीट करने का आरोप है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गढ़चिरौली से भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे ने राजद नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि नरोटे ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि यादव ने बिहार के गया दौरे से पहले एक्स चैनल पर प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की थी।
