उत्तर प्रदेश: विदेशी नागरिकों के आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने रोहिंग्याओं, बांग्लादेशियों और नेपाली लोगों सहित विदेशी नागरिकों के लिए आधार कार्ड बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। फर्जीवाड़े से जुड़े 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था और एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों से की गई कार्रवाई में गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार देर शाम, उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि गिरोह के दो और सदस्यों को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story