पाक प्रधानमंत्री ने भारत से वार्ता की पेशकश की

By - हरिभूमि |2025-05-22 14:38:26
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को सऊदी अरब में भारत के साथ वार्ता की पेशकश की है और कहा है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा सकता है। इस्लामाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर बातचीत होती है तो वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर पर होगी। बातचीत का एजेंडा कश्मीर, पानी, आतंकवाद और व्यापार पर केंद्रित होगा। पाकिस्तान-भारत वार्ता के दौरान ये मुख्य बिंदु होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि वार्ता से भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार हो सकता है।
