बदायूं की फैक्ट्री में धमाके, गांव छोड़कर भागे लोग... ... वाराणसी में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ज्योति का 4 दिन पुलिस रिमांड बढ़ा; बदायूं की फैक्ट्री में धमाके

By - हरिभूमि |2025-05-22 09:01:11
बदायूं की फैक्ट्री में धमाके, गांव छोड़कर भागे लोग
यूपी के बदायूं में तेज आंधी से मेंथा फैक्ट्री की चिमनी गिरने से आग लग गई। पलभर में आग ने विकराल रूप ले लिया। नाइट्रोजन सिलेंडर फटने लगे। एक-एक करके 100 सिलेंडर फटे। फैक्ट्री के लोहे के टावर मोम की तरह पिघलकर गिरने लगे। धमाकों से गांव के लोगों में दहशत फैल गई। लोग बाइक और कार से अपने-अपने परिवार को लेकर भाग गए।
