PM मोदी आज करेंगे 103 अमृत स्टेशनों का उद्घाटन

By - हरिभूमि |2025-05-22 03:45:09
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में स्थित 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। ये स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किए गए हैं, जिसका उद्देश्य भारतीय रेलवे को आधुनिक और यात्री सुविधाओं से युक्त बनाना है। करीब 1,100 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकसित किए गए ये स्टेशन देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित हैं। इसमें आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्य शामिल हैं।
