राजस्थान: पुलिस पर लाठियों और मिर्च पाउडर से हमला; 9 गिरफ्तार

जयपुर: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के एक गाँव में झड़प और आगजनी की घटना का जवाब देने गई पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों, जिनमें महिलाएँ भी शामिल थीं, ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने उन पर लाठियों से हमला किया और उनकी आँखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

यह घटना कोटडी इलाके के दिवाला गाँव में हुई, जहाँ दो समूहों के बीच हिंसा भड़क उठी। हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर एक ग्रामीण एक पुलिसकर्मी के सिर पर डंडे से वार करता दिख रहा है, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी घायल होने के बाद भागता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य ने कहा, यह हिंसा कुछ दिन पहले एक युवक की मौत से जुड़ी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story