पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भतीजे का अपहरण !

By - हरिभूमि |2025-08-22 02:35:30
लाहौर: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उनके भतीजे का उनके घर से "सादे कपड़ों में लोगों" ने अपहरण कर लिया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वकील राणा मुदस्सर उमर ने डॉन अखबार को बताया कि इमरान खान की बहन अलीमा खान के बेटे शाहरेज़ खान का लाहौर स्थित उनके घर से अपहरण कर लिया गया है।
उन्होंने कहा, "सादे कपड़ों में लोग घर में घुस आए और अलीमा खान के बेटे को अपने साथ ले गए। शाहरेज़ के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है और न ही उनका राजनीति से कोई संबंध है।"
