शेयर बाजार: सेंसेक्स में 410 अंकों की उछाल

By - हरिभूमि |2025-05-21 10:59:56
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने जोरदार वापसी करते हुए मजबूत बढ़त दर्ज की। दिनभर की ट्रेडिंग में निवेशकों की ओर से विभिन्न सेक्टर्स में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स में 410.19 अंकों (0.51%) की तेजी रही, और यह 81,596.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ने 129.55 अंक (0.52%) की बढ़त के साथ 24,813.45 का स्तर छुआ।
इस तेजी का केंद्र डिफेंस स्टॉक्स रहे, जिनमें विशेष रूप से इन शेयरों में उल्लेखनीय उछाल दर्ज हुई।
- बीईएल (BEL): 5.26% की बढ़त
- एचएएल (HAL): 3.13% की तेजी
- सोलार इंडस्ट्रीज: 5.26% ऊपर
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स: 2.83% की मजबूती
विशेषज्ञों का मानना है कि डिफेंस सेक्टर में बढ़ती सरकारी निवेश योजनाएं और ऑर्डर बुक में मजबूती के चलते निवेशकों का रुझान इन शेयरों की ओर बढ़ा है।
