नेवी के बेड़े में आज शामिल होगा सिला हुआ शिपभारतीय... ... गुजरात में कोरोना के 7 नए मरीज मिले, जस्टिस वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका खारिज

By - हरिभूमि |2025-05-21 01:39:54
नेवी के बेड़े में आज शामिल होगा सिला हुआ शिप
भारतीय नौसेना कर्नाटक के कारवार स्थित नेवी बेस में बुधवार को सिले हुए जहाज को अपने बेड़े में शामिल करेगी। जहाज का नाम भी बताया जाएगा। संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बतौर चीफ गेस्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे। नौसेना ने X पर बताया, 'इस जहाज को चौकोर पाल और स्टीयरिंग ओर्स के साथ सिलाई की प्राचीन तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है। यह 5वीं शताब्दी के जहाज का नया रूप है, जो अजंता गुफाओं की एक पेंटिंग से प्रेरित था।
