59 सांसदों का डेलिगेशन आज रवाना होगा देश के 59... ... गुजरात में कोरोना के 7 नए मरीज मिले, जस्टिस वर्मा के खिलाफ FIR की मांग वाली याचिका खारिज

By - हरिभूमि |2025-05-21 01:33:42
59 सांसदों का डेलिगेशन आज रवाना होगा
देश के 59 सांसद बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और पाकिस्तान का असल चेहरा दुनिया को बताने के लिए रवाना होंगे। यह एक बड़ा कूटनीतिक अभियान है, जो बुधवार(21 मई) से शुरू हो रहा है। इसमें सांसद विश्व की 33 राजधानियों में जाएंगे। 59 सांसद 7 सर्वदलीय टीमों में बंटे हैं। उनके साथ 8 पूर्व राजनयिक भी रहेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को सांसदों को इस पहल के बारे में ब्रीफिंग दी।
