अहमदाबाद विमान हादसा: अब तक 245 शव परिजनों को... ... अहमदाबाद हादसा- 245 शव परिजनों को सौंपे गए, चंडीगढ़-लखनऊ इंडिगो फ्लाइट रद्द; पंजाब में ड्रग तस्करों के खिलाफ एक्शन

अहमदाबाद विमान हादसा: अब तक 245 शव परिजनों को सौंपे गए

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद मृतकों की पहचान और उनके पार्थिव शरीरों को परिजनों तक पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी के अनुसार, अब तक 251 शवों के डीएनए सैंपल का मिलान हो चुका है, जिनमें से 245 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।

अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, दीव, मेहसाणा, गांधीनगर सहित विभिन्न जिलों और राज्यों जैसे महाराष्ट्र, राजस्थान, नागालैंड, मणिपुर, तथा लंदन तक शवों को सुपुर्द किया गया है। डीएनए मिलान की प्रक्रिया फॉरेंसिक विशेषज्ञों और प्रशासन के समन्वय से सटीकता के साथ की जा रही है।

गौरतलब है कि इस हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी। हादसे में बीजे मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्र भी जान गंवा बैठे। केवल एक भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक की जान बच सकी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story