जापान में PM इशिबा की पार्टी ऊपरी सदन में हारी... ... रनवे से फिसला एअर इंडिया का विमान, हिमाचल में लैंडस्लाइड; CM ममता ने कहा - हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं

By - हरिभूमि |2025-07-21 03:31:32
जापान में PM इशिबा की पार्टी ऊपरी सदन में हारी
जापान में प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और उसके सहयोगी दल ने देश के ऊपरी सदन में अपना बहुमत खो दिया है। हालांकि उन्होंने साफ कर दिया है कि वो प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे। जापानी संसद के उच्च सदन में कुल 248 सीटें हैं। इशिबा के गठबंधन के पास पहले से 75 सीटें थीं। बहुमत बनाए रखने के लिए उन्हें इस चुनाव में कम से कम 50 नई सीटों की जरूरत थी, लेकिन उन्हें केवल 47 सीटें ही मिल पाईं।
