उपराष्ट्रपति चुनाव 2025: ईसी ने की दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

By - हरिभूमि |2025-08-21 14:27:57
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने उपराष्ट्रपति चुनाव 2025 के लिए दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की घोषणा की है। गुरुवार को जारी एक पत्र के अनुसार, संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, ईसीआई ने पंचायती राज मंत्रालय के अपर सचिव सुशील कुमार लोहानी (आईएएस, ओडिशा कैडर: 1995) और वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के अपर सचिव डी. आनंदन (आईएएस, सिक्किम कैडर: 2000) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
आयोग ने बताया कि 7 अगस्त 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान और मतगणना 9 सितंबर 2025 को होगी। ये पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे।
