मोदी और मैक्रों के बीच हुई फोन पर बात

By - हरिभूमि |2025-08-21 14:19:36
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच फोन पर बातचीत हुई। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बातचीत की। इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम एशिया में जारी संकट पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन और पश्चिम एशिया क्षेत्र में जारी संघर्षों के शांतिपूर्ण समाधान के प्रयासों पर विचार-विमर्श किया। हाल ही राष्ट्रपति मैक्रों ने वॉशिंगटन में यूरोप, अमेरिका और यूक्रेन के नेताओं के बीच हुई बैठकों का आकलन साझा किया और गाजा की स्थिति को लेकर भी अपने विचार रखे।
