सीतापुर में आग का तांडव

By - हरिभूमि |2025-08-21 11:08:00
यूपी के सीतापुर में एक तरफ बाढ़ का कहर तो दूसरी तरफ आग का तांडव। रामपुर मथुरा के बाद रामस्वरूपपुरवा में भीषण आग का तांडव देखने को मिला। यहां आग से 20 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। काफी नुकसान होने की खबर है।
