पश्चिम बंगाल: पैसेंजर ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों में हड़कंप

By - हरिभूमि |2025-05-20 12:23:44
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में गैसल रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार शाम डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई। आगजनी की इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आरपीएफ इंस्पेक्टर एचके शर्मा ने बताया, ड्राइवर और गार्ड की समय पर प्रतिक्रिया के कारण ट्रेन को रोक दिया गया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
#WATCH | West Bengal | Fire broke out at engine of DMU passenger train near Gasal Railway Station in Uttar Dinajpur pic.twitter.com/Hyae9zIoZv
— ANI (@ANI) May 20, 2025
