विपक्षी सांसदों ने बिलों की प्रतियां फाड़कर शाह की ओर फेंकी

By - हरिभूमि |2025-08-20 12:14:53
लोकसभा में 20 अगस्त 2025 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान (एक सौ तीसवां संशोधन) विधेयक, केंद्र शासित प्रदेश सरकार (संशोधन) विधेयक, और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किए। इन विधेयकों का विपक्ष ने तीखा विरोध किया, जिसमें कुछ सांसदों ने बिलों की प्रतियां फाड़कर शाह की ओर फेंकी। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
