ICSSR ने CDS के खिलाफ दिखाया कड़ा रुख, जारी किया शो कॉज नोटिस

नई दिल्ली, 20 अगस्त 2025: भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICSSR) ने अपने वित्त पोषित संस्थान सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ICSSR ने आरोप लगाया है कि CSDS के एक वरिष्ठ अधिकारी ने महाराष्ट्र चुनावों के डेटा विश्लेषण में त्रुटियों का हवाला देकर गलत बयान जारी किए, जिन्हें बाद में वापस लेना पड़ा। इसके अलावा, संस्थान ने चुनाव आयोग के SIR अभ्यास की पक्षपातपूर्ण व्याख्या पर आधारित मीडिया रिपोर्ट्स भी प्रकाशित कीं।

ICSSR ने कहा कि चुनाव आयोग भारत की सबसे बड़ी लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव कराने वाली संवैधानिक संस्था है, जिसका सम्मान करना जरूरी है। उसने CSDS पर डेटा हेरफेर कर चुनाव आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कोशिश का आरोप लगाया, जो ICSSR के अनुदान नियमों का उल्लंघन है। इस मामले में ICSSR ने CSDS को शो कॉज नोटिस जारी किया है और आगे की कार्रवाई की तैयारी में है।
