सिक्किम के उत्तरी क्षेत्र चट्टेन में रविवार, 1 जून... ... करोल नवरोकी पोलैंड के नए राष्ट्रपति, J&K में सेना ने शुरू की सर्चिंग, राजस्थान सरकार को SC का नोटिस, UP में एनकाउंटर

By - हरिभूमि |2025-06-02 08:01:12
सिक्किम के उत्तरी क्षेत्र चट्टेन में रविवार, 1 जून 2025 की शाम लगभग 7 बजे भारी बारिश के कारण भीषण भूस्खलन हुआ। इसमें एक सैन्य शिविर प्रभावित हुआ। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि छह से नौ सुरक्षाकर्मी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य जारी हैं,
