प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 जून)... ... करोल नवरोकी पोलैंड के नए राष्ट्रपति, J&K में सेना ने शुरू की सर्चिंग, राजस्थान सरकार को SC का नोटिस, UP में एनकाउंटर

By - हरिभूमि |2025-06-02 07:52:40
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (2 जून) को पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई वार्ता में दोनों देशों के बीच व्यापारिक और कूटनीतिक साझेदारी पर विस्तृत चर्चा हुई।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में पैराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना पालासिओस के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2025
(सोर्स: डीडी न्यूज) pic.twitter.com/9GexCWBEzT
