PM मोदी जाएंगे घाना PM नरेंद्र मोदी बुधवार... ... गोवा में ED ने की 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क, उत्तराखंड में पलटा ट्रक, 10 लोगों के दबे होने की आशंका

By - हरिभूमि |2025-07-02 01:20:42
PM मोदी जाएंगे घाना
PM नरेंद्र मोदी बुधवार को 5 देशों की यात्रा पर जा रहे हैं। सबसे पहले PM मोदी घाना जाएंगे। घाना में पीएम मोदी राष्ट्रपति जॉन महामा से मिलेंगे। दोनों नेता द्विपक्षीय व्यापार और रिश्तों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान एनर्जी, खेती और डिजिटल तकनीक और वैक्सीन हब डेवलप करने के क्षेत्र में कई समझौते (MoU) साइन होंगे। बता दें कि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की तीन दशक में पहली घाना यात्रा है। इससे पहले 1957 पंडित नेहरू और 1995 में पीएम नरसिम्हा राव घाना के दौरे पर पहुंचे थे।
