प्रधानमंत्री मोदी का बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश... ... राष्ट्रपति मुर्मू का उत्तराखंड दौरा, दिल्ली से लेह जा रहा इंडिगो विमान आधे रास्ते से लौटा

By - हरिभूमि |2025-06-19 13:33:52
प्रधानमंत्री मोदी का बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश दौरा
20 जून (बिहार-सिवान):
- ₹400+ करोड़ की वैशाली-देवरिया नई रेल लाइन का उद्घाटन
- पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
- मरहौरा रेल फैक्ट्री के लोकोमोटिव का गिनी गणराज्य के लिए रवाना
- ₹1,800 करोड़ के 6 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का उद्घाटन
- ₹3,000+ करोड़ की जल, स्वच्छता, सीवेज योजनाओं का शिलान्यास
- 500 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की आधारशिला
- पीएम आवास योजना में 53,600 लाभार्थियों को पहली किस्त, 6,600 परिवारों को चाबी
20 जून (ओडिशा-भुवनेश्वर):
- भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर राज्य स्तरीय समारोह
- ₹18,600 करोड़ की पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, सड़क, रेल, कृषि परियोजनाओं की शुरुआत
21 जून (आंध्र प्रदेश- विशाखापत्तनम)
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समुद्र तट पर योग कार्यक्रम
- थीम: "Yoga for One Earth, One Health"
प्रधानमंत्री का यह दौरा बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, स्वच्छता और ऊर्जा क्षेत्रों में व्यापक विकास को गति देगा।
