अमेरिका: स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर... ... राष्ट्रपति मुर्मू का उत्तराखंड दौरा, दिल्ली से लेह जा रहा इंडिगो विमान आधे रास्ते से लौटा

अमेरिका: स्टूडेंट वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर शुरू

अमेरिकी विदेश विभाग ने एफ, एम और जे श्रेणी के विदेशी छात्रों व एक्सचेंज विजिटर्स के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की घोषणा की है। साथ ही, अब वीजा के लिए आवेदन करते समय सोशल मीडिया अकाउंट्स को सार्वजनिक रखना अनिवार्य होगा।

नए नियमों के तहत, सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच की जाएगी। विदेश विभाग का कहना है कि यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि “अमेरिकी वीजा कोई अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार है।”

इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री ने स्टूडेंट वीजा इंटरव्यू पर अस्थायी रोक लगाई थी, ताकि छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति की समीक्षा की जा सके। यह निर्णय विशेष रूप से कैंपस में बढ़ती राजनीतिक अस्थिरता और यहूदी छात्रों की सुरक्षा चिंताओं के बाद लिया गया है।

विदेश विभाग ने सभी आवेदकों से आग्रह किया है कि वे नियमित रूप से वीजा अपडेट्स की जांच करते रहें और वीजा नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story