राजा हत्याकांड के पांचों आरोपी आज कोर्ट में होंगे... ... राष्ट्रपति मुर्मू का उत्तराखंड दौरा, दिल्ली से लेह जा रहा इंडिगो विमान आधे रास्ते से लौटा

By - हरिभूमि |2025-06-19 02:12:24
राजा हत्याकांड के पांचों आरोपी आज कोर्ट में होंगे पेश
इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांचों आरोपियों को गुरुवार 19 जून को शिलांग के जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा। इन सभी की आठ दिन की पुलिस हिरासत पूरी हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस अदालत से इन आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी, ताकि उनसे आगे पूछताछ की जा सके।
