कर्नाटक: हावेरी में भीषण बस हादसा, 2 की मौत, 5 घायल

By - हरिभूमि |2025-08-19 03:10:36
कर्नाटक के हावेरी में डिवाइडर से बस टकराने जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हावेरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में कुल 36 लोग सवार थे। हावेरी पुलिस के अनुसार, यह हादसा मोटेबेन्नूर गाँव के पास हुआ।
