भाजपा नेता चुनाव आयोग के प्रवक्ता बन गए हैं: तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी

By - हरिभूमि |2025-08-19 03:00:27
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा और चुनाव आयोग में सांठगांठ का दावा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को उन्होंने कहा, बीजेपी के कुछ नेता चुनाव आयोग के प्रवक्ता बने हुए हैं। वे ECI की स्वायत्तता को कम कर रहे हैं।
कोलकाता एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, चुनाव आयोग (ईसी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय एजेंसियां मोदी सरकार की कठपुतली बन गई हैं। उन्होंने दावा किया, भाजपा बिना किसी ठोस सबूत के विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए इनका इस्तेमाल कर रही है।
