गुवाहाटी: सिद्धार्थ वरदराजन और करण थापर राजद्रोह के मामले में तलब

By - हरिभूमि |2025-08-19 02:56:45
असाम: गुवाहाटी पुलिस ने राजद्रोह के आरोप में दर्ज एक मामले में वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन और करण थापर को तलब किया है। नोटिस में यह जानकारी दी गई है। डिजिटल मीडिया द वायर से जुड़े दोनों पत्रकारों को 22 अगस्त को गुवाहाटी पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। समान समन, जिसकी एक प्रति पीटीआई के पास है, में कहा गया है, "यह पता चला है कि वर्तमान जाँच के संबंध में आपसे तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपसे पूछताछ करने के उचित आधार हैं।"
