असम: पशु बलि के आरोप में 7 गिरफ्तार, घर में मिले... ... PM मोदी की क्रोएशिया प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक, बाली जा रही एअर इंडिया फ्लाइट दिल्ली लौटी

By - हरिभूमि |2025-06-18 11:02:21
असम: पशु बलि के आरोप में 7 गिरफ्तार, घर में मिले कंकाल
असम के लखीमपुर में पशु बलि के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया, सिरिंग चुक नामघर के पास सड़क किनारे 3 मवेशियों के खोपड़ों बरामद हुए थे। लखीमपुर पुलिस ने इस मामले में मंसूर अली (60), मोहम्मद रज्जाक अली (29), साहा अली (48), दिलुआर हुसैन (25), दिलदार हुसैन (30), अबू कलाम अली (33), जाहिदुल इस्लाम (22) को अरेस्ट किया है। मंसूर अली के आवास की तलाशी में तीन अन्य मवेशियों की खोपड़ियाँ बरामद हुई हैं। तकनीकी विश्लेषण सहित जाँच जारी है।"
