PM मोदी-ट्रंप के बीच हुई बातचीत में जेडी वेंस का... ... PM मोदी की क्रोएशिया प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक, बाली जा रही एअर इंडिया फ्लाइट दिल्ली लौटी

PM मोदी-ट्रंप के बीच हुई बातचीत में जेडी वेंस का भी जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीब 35 मिनट की फोन पर बातचीत हुई। इस दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का भी जिक्र आया। पीएम मोदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वेंस को साफ कहा गया था कि अगर पाकिस्तान बड़ा हमला करेगा तो भारत उससे भी बड़ा जवाब देगा।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि पीएम मोदी ने ट्रंप को बताया कि भारत ने कभी भी अमेरिका की मध्यस्थता को स्वीकार नहीं किया। भारत-पाक सीजफायर की बातचीत सीधे दोनों देशों के बीच हुई, वो भी पाकिस्तान के आग्रह पर।

मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटनाक्रम में न तो भारत-अमेरिका ट्रेड डील की बात हुई, न ही किसी तीसरे पक्ष की भूमिका की। आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को लेकर ट्रंप ने समर्थन जताया।

यह बातचीत उस मुलाकात के स्थान पर हुई जो जी-20 सम्मेलन (कनाडा) में प्रस्तावित थी, लेकिन ट्रंप की समयपूर्व वापसी के कारण नहीं हो पाई। ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह दोनों नेताओं की पहली बातचीत थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story